गनोड़ा। सड़क पर फैली रेत का यह नजारा पालोदा गढ़ी मार्ग का है जिसमें आधी सड़क पर रेत पड़ी हुई है। सड़क पर फैली इस रेत के कारण यहां से होकर गुजरने वाले वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। पिछले कई दिनों से सड़क पर इसी तरह रेत पड़ी है मगर ना तो पंचायत और ना ही प्रशासन का ध्यान इस ओर गया है। पास में ही निर्माण कार्य चल रहा है जिसके चलते सड़क पर दो जगह अलग-अलग रेट पड़ी हुई है। पूर्व वार्ड पंच रमेश हेम्बारी ने बताया कि सड़क पर रेत फैली होने के कारण पालोदा बस स्टैंड से होकर गढ़ी की ओर जाने वाले वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। इसके अलावा बड़े वाहन चालक भी सड़क के बीचों बीच पड़ी रेत के कारण असमंजस में पड़ जाते हैं क्योंकि सामने से आता हुआ वाहन सड़क पर रेत फैली होने के कारण अचानक सामने आ जाता है जिसके कारण गफलत में हादसा होने की संभावना बनी रहती है। पिछले कई दिनों से यह रेत पड़ी है तथा रेत नहीं हटाने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है तथा जन हानि हो सकती है। प्रशासन को चाहिए कि सड़क पर पड़ी यह रेत हटवाई जाए ताकि किसी को कोई नुकसान न पहुंचे।
: