4 सिम कार्ड दिया, जिससे हनी ट्रैप में भारतीय नागरिकों को फंसा रही थी ISI",

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाल ही में जासूसी के आरोप में हसीन को गिरफ्तार किया था, जिसने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। हसीन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के इशारे पर भारत में स्लीपर सेल का एक बड़ा नेटवर्क तैयार कर रहा था। पूछताछ में हसीन ने बताया कि उसे पाकिस्तान से ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस नेटवर्क से जोड़ने के निर्देश मिले थे।    पूछताछ में हसीन ने बताया कि उसने चार भारतीय नंबर भी आईएसआई (ISI) को उपलब्ध कराए थे। इन नंबरों का इस्तेमाल PIO (Pakistan Intelligence Oparative) हनी ट्रैप में भारतीय नागरिकों को फंसाने के लिए कर रहे थे। उसने यह भी बताया कि हसीन 2 से 3 बार पाकिस्तान गया था। हालांकि, वह वहां अपने रिश्तेदारों के घर रुका, लेकिन वह पाकिस्तानी हैंडलर से बात करने के लिए अपने रिश्तेदारों के फोन का इस्तेमाल करता था। हसीन और कासिम दोनों को आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा।