जिले में 10.92 प्रतिशत की दर से फैला कोरोना, अब तक 16450 संक्रमित, 14859 ठीक हो चुके

जयपुर@ जिले में पिछले साढ़े सात महीने में 10.92 फीसदी की दर से कोरोना फैला है। जिले में अब तक 1 लाख 52 हजार 224 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 1 लाख 50 हजार 636 सैंपलों की जांच में 16450 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 14859 कोरोना संक्रमित अब स्वस्थ हो चुके हैं, यानि 90.32 फीसदी मरीज कोरोना का मात दे चुके हैं। इधर, बुधवार को भी जिले में ईटाराना छावनी, जय पलटन और आईटीबीपी बेराबास रामगढ़ के जवानों सहित 109 नए पॉजिटिव मिले हैं।जबकि चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदेश स्तर पर जारी सूची में 126 पॉजिटिव बताए गए हैं। इनमें अलवर शहर में 73, बहरोड़ में 10, थानागाजी, बानसूर व किशनगढ़बास में 6-6, लक्ष्मणगढ़ में 5, मुंडावर, रामगढ़ में 4-4, कोटकासिम में 3, शाहजहांपुर, खेड़ली, मालाखेड़ा में 2-2, राजगढ़ व रैणी में 1-1 और दूसरे जिले का 1 पॉजिटिव मिला है। कुल पॉजिटिव 12988 और स्वस्थ 12398 बताए गए हैं। अभी एक्टिव केस 542 और होम आइसोलेशन में 456 मरीज बताए गए हैं।