गंगापुर सिटी। शनिवार को नारायणा हॉस्पिटल और ओम मेडिकल के संयुक्त तत्वाधान में नरूका प्राइड होटल में स्वास्थ्य परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सौरभ जायसवाल, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रवि कुमार द्वारा स्वास्थ्य पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर्स को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करके की गई। इस अवसर पर किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रवि कुमार द्वारा किडनी से संबंधित बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और शुगर वीपी की बीमारी वाले व्यक्ति को किडनी के बचाव एवं नियमित उपचार के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।साथ ही उपस्थित नागरिकों द्वारा पूछे गए सवालों के संतोषपूर्ण जवाब दिए। इसी प्रकार डॉक्टर सौरभ जायसवाल ने भी हृदय से संबंधित बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया और बीमारियों से बचाव के उपाय बताए। इस मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद कुशालगढ़ शाखा के विष्णु अग्रवाल, सुभाष शाखा से मदन मोहन गौतम, गंगापुर शाखा से राजेंद्र खरवार, माधव शाखा से गोविंद बंसल, विवेकानंद शाखा से मयंक, लायंस क्लब गरिमा के आशीष गौतम, लायंस क्लब दिशा के अरविंद पैंगोरिया, बजाज ट्रस्ट से गिरधारी बंसल, गिरधारी धोलेटा, लक्ष्मीनारायण, विष्णु गुप्ता, अग्रवाल समाज से घनश्याम बजाज, पंकज मंगल, शैलेश, शिवनारायण, केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी कृष्ण कुमार गोयल, विष्णु गुप्ता, हनुमान, नीरज रावत, मनीष सागवान सहित जिले के सामाजिक, व्यापारिक प्रतिष्ठानों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
: