पूर्व उपमुख्यमंत्री ने की जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा के समर्थन में जनसभा, केंद्र सरकार की नीतियों पर बोला हमला

जयपुर/जालसू। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के प्रथम चरण में महज 10 दिन शेष है और प्रचार और जनसभाओं का दौर पूरे परवान पर है। इसी क्रम में सोमवार को जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा के समर्थन में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आमेर विधानसभा क्षेत्र के जालसू ब्लॉक में जनसभा को संबोधित किया। पायलट ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र है क्योंकि यह किसान बाहुल्य है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव को गंभीरता से लें और 36 बिरादरी मिलकर एकजुटता का प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि देश में जो हालात बने हुए हैं उसे पर रोक लगाना जरूरी है। जिस प्रकार की राजनीति दिल्ली से हो रही है, प्रधानमंत्री हर दूसरे दिन राजस्थान आ रहे हैं.. बड़े-बड़े भाषण देते हैं और धर्म की बात करते हैं.. हिंदू मुसलमान की बात करते हैं लेकिन इन 10 सालों में किसान के जो हाल है वह हम सब जानते हैं। पायलट ने कहा कि दसा सालों में ना किसान की आमदनी दुगनी हुई, ना रोजगार मिला, महंगाई आसमान  छू रही हैं इसलिए सब लोगों को आईना दिखाना भाजपा के घमंड और अहंकार को रोकना जरूरी है। साथ ही पायलट ने कहा कि इस चुनाव को अपना चुनाव समझ कर लड़े क्योंकि केंद्र सरकार के रिपोर्ट कार्ड की बात करें तो हर जगह वादा खिलाफी हुई है। लोगों के जज्बातों को भडक़ा कर वोट लिया गया है, जिस तरह से युवा इस चुनाव में लगे हुए हैं, इसी तरह चुनाव तक लग रहे। पायलट ने कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार नहीं बनी लेकिन राजस्थान में कांग्रेस मजबूती स्थिति में है इस देश में व्यवस्था को परिवर्तित करने का हमारा जो संकल्प है वह पूरा होगा। साथ ही पायलट ने अनिल चौपड़ा और कांग्रेस के समर्थन में वोट की अपील करते हुए कहां कि अनिल चौपड़ा नौजवान हैं, चोबीसो घंटे आपकी सेवा करेगा, इतना आश्वासन मैं देता हूं इसको जीतकर संसद में भेजें। 


कई भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कांग्रेस प्रार्टी का थामा दामन 
जनसभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पार्टी की रीति नीति से नाराज होकर कांग्रेस का हाथ थामा। इस दौरान जगदीश रोलानियां, पूर्व सरपंच राजेश रोलानियां, समाजसेवी रतन रोजड़ा समेत क्षेत्र के आधा दर्जन लोगों ने कांग्रेस प्रार्टी ज्वाइन की।  

चौपड़ा के समर्थन में हुई इस जनसभा में वरिष्ठ नेताओं ने की शिरकत
जालसू में हुई अनिल चौपड़ा के समर्थन में हुई इस जनसभा में पूर्व कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत, पूर्व विधायक कांग्रेस जयपुर जिला अध्यक्ष गोपाल मीणा, आमेर विधायक प्रशांत शर्मा, चौमूं विधायक डॉ. शिखा मील बराला, शाहपुरा विधायक मनीष यादव, संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया, आमेर के पूर्व विधायक नवीन पिलानिया, उपजिला प्रमुख मोहन डागर, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़, राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष निर्मल चौधरी, आरएलपी नेता रणदीप सिंह चौधरी, जालसू ब्लॉक के सरपंच संघ अध्यक्ष रामजी लाल यादव, कांग्रेस नेता तेजपाल कुलरिया, स्थानीय सरपंच सीता रमेश यादव, पूर्व प्रधान राम प्रकाश पिपलोदा, आरएलपी नेता कमलेश कुड़ी, आरएलपी नेता कमलेश नील, पूर्व सरपंच भीवाराम कालीरावणा, सरंपच शैलेश बोहरा सहित क्षेत्र के कांग्रेसी विचारधारा रखने वाले सरपंच गण, पंचायत समिति सदस्य, प्रधान, पूर्व प्रधानों सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता वह क्षेत्र के हजारों किसान और आमजन मौजूद रहे।

पायलट बोले- जाति-बिरादरी से ऊपर उठकर करें वोट
जालसू में हुई जनसभा में पायलट ने कहा कि जाति बिरादरी से ऊपर उठकर वोट करना है। ये देश का चुनाव है। नौजवानों को मौके मिले हैं। यह न डरने वाला न दबने वाला न झुकने वाला है। इनको अच्छा-बुरा कह सकते हो। उस व्यक्ति को चुनो जो आपकी सेवा करना जानता है। गौत्र, जाति, जाट, यादव व गुर्जर सहित जातियों को भूल जाओ। अब इंडिया गठबंधन को वोट करें। पायलट ने कहा कि हमारी सरकार आई तो किसानों की एमएसपी पर कानून बनेगा। जबकि बीजेपी तो किसानों के विपरीत काले कानून लेकर आए थे। गरीब परिवार की महिलाओं को एक लाख देंगे। 50 पर्सेंट महिलाओं को नौकरियां मिलेंगी। ये विचारधारा व योजना गरीब के काम आएंगी। बीजेपी ने अमीरों को अमीर बना दिया। इतना पैसा उनको दे दिया गिनने में नहीं आ रहा है। गांव शहरों में खाई बना दी है।

बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस नेता पाक साफ हो जाते हैं: सचिन पायलट 
इस दौरान पायलट ने कहा कि जब कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार करते हैं तो उन पर ईडी, इनकम टैक्स की कार्रवाई होती है। बीजेपी ज्वाइन करने के बाद वही नेता पाक साफ हो जाते हैं, तब बीजेपी वाले कुछ भी नहीं बोलते हैं। पिछले दस सालों में बीजेपी ने क्या काम किए हैं, उनको जनता सब जानती है। केंद्र में कांग्रेस ने भी राज किया, लेकिन इस तरह नहीं कि बीजेपी में आ जाओ तो क्लीन चिट और कांग्रेस में रहो तो आरोप लगेंगे। पायलट ने पीएम मोदी का नाम लिए बगैर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी 400 पार है तो फिर कांग्रेस के नेताओं को बीजेपी में क्यों मिला रही है? बीजेपी को डर सता रहा है। सरकार तो 272 सीटों पर ही बन जाती है फिर 400 पार, 500 पार का नारा क्यों दिया जा रहा है? पायलट ने कहा कि 4 जून को कांग्रेस इतिहास रचने वाली है। लोकसभा प्रत्याशी अनिल चौपड़ा के बारे में पायलट ने जनता से कहा कि इनको आज से नहीं, बहुत पहले से जानता हूं। ये बड़े ही मेहनती हैं। ये जीतकर संसद में जाएंगे तो आपके लिए हर संभव प्रयास करेंगे कि क्षेत्र में विकास के काम हों।