सर्व दलिय एवं समाज के सर्व संघठनों का प्रदेश स्तीरिय सम्मेलन राजधानी जयपुर में (BDS) गेस्ट हाउस के सभागार हाल में राजस्थान के कोने कोने से उपस्थित सैकड़ो समाजबंधुओ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिसमें सरकार द्वारा सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 आरक्षण वर्गीकरण से कर गैर समाज को नियुक्तियाँ दी जा रही है जिसका घोर विरोध करते हुए प्रतिनिधियों ने सफाई भर्ती में शत प्रतिशत भर्ती वाल्मिकी समाज करने का प्रस्ताव पारित किया,अन्यथा सरकार के खिलाफ उग्र आन्दोलन करने का निर्णय लिया गया । संघर्ष करने के लिये सम्मेलन में समाज के वरिष्ठ नेता चन्द्रमान अरविन्द कोटा को सयोजक पद पर एवं अखिल भारतीय सफाई सजदूर काग्रेस के प्रदेशा अध्यक्ष डॉ. कैलाश किशन लोहरा झुंझनू को सहसयोजक पद की जिम्मेदारी सौंपी।साथ ही एक कोर कमेटी गठित की गई जिसमे निम्न सदस्यों को नामित किया गया --प्रकाश चन्द्र नकवाल भीलवाड़ा,ओमप्रकाश लोहिया बीकानेर,प्रकाश हडाले अलवर,जितेन्द बोयत केकड़ी, कल्याण सिंह वाल्मिकी घोलपुर,ललित गुजराती जयपुर,आशा दास सारसर जयपुर,मनोज चावरिया जयपुर,द्वारका प्रसाद रेणवाल,रणजीत नरेणा,मदन खोखर उदयपुर,दिनेश सरसिया कोटा,अशोक पण्डित ब्यावर,लक्ष्मीनारायण टांक चित्तौड़गढ़,वेद प्रकाश पंवार रतनगढ़, छीतरमल घेघट भीलवाड़ा,नागवंशी गंगानगर,राधेश्याम जोधपुर,सुरेशचन्द्र शाहपुरा,ओमप्रकाश राणावत जयपुर,मुरली गोरण भीलवाड़ा, मदन कल्याणी उदयपुर,गोविंद खजोतिया कोटा,राजेश कोदली चित्तौड़गढ़,श्याम लाल जयपुरी जयपुर,बंसीलाल आबूरोड़ सिरोही
सघर्ष समिति ने मेहतर बालमिकी समाज के सभी संघठनो से अपील की है कि वहअपने अपने लेटर हेड पर हमारे मांग पत्र मे आलेखित विवरण को अपने अपने ज्ञापन में अंकित कर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टरों को देकर विरोध प्रकट करे ।