बेटी प्रीमियर लीग में महिला और बेटियों ने उड़ाए चौके-छक्के, टीम शिक्षा बनी चैम्पियन

जयपुर। महिलाओं की खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से आयोजित बेटी क्रिकेट टूर्नामेंट बेटी प्रीमियर लीग का रविवार को जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर समापन हुआ। बेटी प्रीमियर लीग के संयोजक अमित बोकाडिया और रमेश सारडा ने बताया कि सभी 6 टीमों को महिला सशक्तिकरण की थीम पर विभाजित किया गया। टॉस जीतने के बाद बेटी प्रीमियर लीग का फाइनल मैच शिक्षा और बेटी टीम के बीच खेला गया। सेमीफाइनल मुकाबले में शिक्षा ने सम्मान एवं बेटी ने स्वाभिमान को हराते हुये फाइनल में प्रवेश किया जहां शिक्षा ने बेटी को हराते हुये खिताब पर कब्जा किया। बेटी प्रीमियर लीग के संस्थापक बेटी फाउंडेशन उपाध्यक्ष राहुल शर्मा ने बताया कि यह सातवां सीजन था। समापन समारोह में फिल्म निर्माता निर्देशक केसी बोकाडिया, कैबिनेट मिनिस्टर अविनाश गहलोत, जूनियर गोविंदा संजय, बॉलीवुड ऐक्टर जोजो और पंजाबी सिंगर साहिब सिंह कोहली ने शिरकत की।