उमर खालिद को पुलिस नहीं ले जाएगी कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी पेशी

नई दिल्ली@14 सितंबर 2020! दिल्ली हिंसा की जांच कर रही पुलिस की स्पेशल सेल ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र उमर खालिद को गिरफ्तार किया है! उमर खालिद की गिरफ्तारी बीती रात करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद हुई थी! उमर खालिद को कोर्ट में पेश किया जाना है लेकिन पुलिस उमर को कड़कड़डूमा कोर्ट नहीं ले जाएगी! उमर खालिद की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराई जाएगी! दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से मिली जानकारी के मुताबिक उमर खालिद को कोर्ट न ले जाकर वर्चुअल तरीके से पेश कराने का निर्णय सुरक्षा कारणों से लिया गया है! बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल उमर खालिद की पेशी के दौरान 14 दिन की कस्टडी में भेजने की मांग करेगी! गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने 6 मार्च 2020 को उमर खालिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था! इस मामले में उमर खालिद पर लोगों को एकत्रित करने भड़काऊ भाषण देने अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे के दौरान लोगों को सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए उकसाने समेत कई संगीन आरोप हैं! उमर खालिद पर हिंसा भड़काने और हिंसा की पूर्व नियोजित साजिश रचने का आरोप भी है! दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उमर खालिद की गिरफ्तारी यूएपीए एक्ट के तहत की है! पुलिस की ओर से हिंसा को लेकर कोर्ट में पेश की गई एडिशनल चार्जशीट में भी दावा किया गया है कि पिंजरा तोड़ ग्रुप की महिलाओं ने भी पूछताछ के दौरान उमर खालिद का नाम लिया था!