जिला कलक्टर सत्यानी ने किया विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण, साफ-सफाई एवं ई-फाइल को लेकर दिए निर्देश

चूरू, 07 मई। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

जिला कलक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया और बैठक हॉल में साफ-सफाई व रिकॉर्ड व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर द्वारा ई-फाईल व ई-डाक के संबंध में जानकारी चाहे जाने पर कार्मिकों ने कम्प्यूटर की कमी होना बताया। ई-डाक संबंधी कार्य की कार्मिक के इनबॉक्स में 34 डाक पाई गई। सभी समस्त कार्मिकों को ई-फाईल व ई-डाक पूर्णतया लागू करने के निर्देश दिए गए तथा विभिन्न कक्षों की मरम्मत करवाने हेतु निर्देश दिए गए।

जिला कलक्टर ने राजीविका कार्यालय में निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई करने के निर्देश दिए तथा दरी, फर्नीचर आदि को व्यवस्थित रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कार्यालय में ई-फाईल व ई-डाक प्रणाली को शत-प्रतिशत लागू किया जाए। जिला कलक्टर ने भू-जल वैज्ञानिक कार्यालय में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए तथा स्टोर में सामग्री व्यवस्थित किए जाने हेतु निर्देशित किया।

जिला कलक्टर ने एक ही परिसर में स्थित अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण), खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालयों का भी निरीक्षण किया, जहां साफ-सफाई का अभाव पाया गया। जिला कलक्टर ने अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को परिसर में समुचित साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय कार्यालय में सहायक सांख्यिकी अधिकारी आशीष कुमारी, सत्यनारायण स्वामी उपस्थित नहीं मिले। जिला कलक्टर ने यहां रिकॉर्ड को व्यवस्थित करने तथा सप्लाई के माध्यम से आने वाली सामग्री को उचित स्थान पर रखने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने इस दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया, जहां समुचित साफ-सफाई का अभाव पाया गया। यहां जिला कलक्टर ने सीढ़ियों की दीवार में सीलन की समस्या के निराकरण के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।