सोजत सिटी| पंचायत समिति सोजत के ग्राम खेजडी के बाला गांव मे उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुंच कर लोगो के मतदान के प्रति प्रोत्साहित किया । अपने उद्धबोधन मे कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग राष्ट्रहित में करें । पिछले विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत खेजड़ी का बाला मतदान केंद्र पर मतदाताओं द्वारा विरोध स्वरूप मतदान नहीं करने पर सोजत उपखंड अधिकारी कुसुम लता चौहान ने विभागीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन कर खेजड़ी के बाला गांव बाबत विकास संबंधित प्रस्ताव तथा आगामी कार्य योजना बनाने बाबत निर्देशित किया तथा पूर्ण प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आज खेजड़ी का बाला मतदान केंद्र पर पहुंचे । उपखंड अधिकारी के साथ तहसीलदार दिलीप सिंह ,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जयदेव शर्मा ,पुलिस उप अधीक्षक देरावर सिंह नायब तहसीलदार अशोक कुमार सहायक अभियंता सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग अचलाराम सोलंकी सहायक अभियंता डिस्कॉम तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी खेजड़ी के बाला के लोगों से रूबरू हुए उन लोगों की समस्याओं को सुना तथा ग्राम के विकास के लिए बनाई गई योजनाओं को कुसुम लता चौहान ने लोगों को अवगत कराया । उन्होंने बताया कि वन विभाग की जमीन होने के कारण कुछ तकनीकी कमियां आ रही थी जिसका समाधान कर लिया गया है आगामी समय में गांव में बिजली आ जाएगी इसके बाबत डिस्काम द्वारा पोल लगाए जा रहे हैं सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़क बनाने का काम भी जल्द शुरू होने वाला है और विद्यालय को क्रमौन्नत करने के प्रस्ताव को शिक्षा विभाग को भिजवा दिया गया हैं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व स्वास्थ्य कार्यकर्ता साप्ताहिक रूप से गांव में अपनी उपस्थिति देंगे तथा सहकारी विभाग द्वारा अनाज वितरण गांव में ही करने बाबत राशन डीलर को पाबंद किया गया है । लोगों ने चौहान की बातों को समझा और आगामी लोकसभा आम चुनाव में मतदान करने का वादा किया सभा में पटवारी ग्राम विकास अधिकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा स्थानीय वार्ड पंच वह गांव के मौजूद लोग उपस्थित रहे । चौहान ने विधानसभा के संचारविहिन मतदान केन्द्रों का भी भ्रमण किया जिनमे साण्डमगरा,लाखा का खेत,दादी,रोडावास सम्मिलित थे । भ्रमण के दौरान गोपाललाल पलसानिया रतनसिंह भंवरसिंह हैमन्त सोलंकी मौजूद रहै । यह जानकारी मनोहर पालड़िया ने दी।
: