नवगठित दूदू जिले में प्रथम बार जिला स्तरीय कार्यक्रम,  जिला स्तरीय 77वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया,

 

राज्य शिक्षा मंत्री जाहिदा खान ने ध्वजारोहण कर ली सलामी,

समारोह के दौरान दूदू विधायक बाबू लाल नागर भी रहे मौजूद,


इस दौरान DM अर्तिका शुक्ला, एसपी पूजा अवाना भी रही मौजूद


नवगठित दूदू जिले में प्रथम बार  जिला स्तरीय 77वा स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया....राजकीय विधालय के खेल मैदान पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की मुख्याअतिथि राज्य शिक्षा मंत्री जाहिदा खान ने ध्वजारोहण कर पुलिस के जवानों द्वारा सलामी दी गई....समारोह के दौरान दूदू विधायक मुख्यमंत्री सलाहकार बाबू लाल नागर भी मौजूद रहे।आजादी के 77वे वर्ष के उपलक्ष् पर मंत्री जाहिदा खान ने कहा के आजादी देश को अपने पूर्वजों के खून से मिली है आजादी को बनाए रखना हमारा ही नही देश के हर नागरिक का दायित्व भी है....साथ ही कहा के प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिले ऐसा दूदू जिले के हर अधिकारी का भी दायित्व है....समारोह में दूदू जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला,एसपी पूजा अवाना सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे....