जयपुर के ‘घासल परिवार’ की परंपरा कायम..एक रुपए शगुन में जोड़ा 7 जन्मों का अटूट बंधन!

राजधानी के जाने-माने बिल्डर बालू राम घासल लगातार कायम कर रहे मिसाल, अब दो भतीजों के विवाह में भी दहेज की कुरीतियों को किया दूर, महज 1 रुपए शुगन में हुई दोनों शादियां


जयपुर। राजधानी के वैशाली नगर क्षेत्र में रहने वाले जाने-माने बिल्डर व समाजसेवी बालू राम घासल हमेशा सामाजिक सरोकार के कार्य में अग्रणी रहे हैं। सामाजिक कुरीतियों को दूर करने और समाज में अलख जगाने वाले बालू राम घासल ने एक बार फिर समाज में सामाजिक सरोकारों को जोड़ते हुए छाप छोड़ी है। गौरतलब है कि बालूराम घासल के छोटे भाई शंकर लाल घासल के पुत्रों की शादी में महज 1 रुपए शगुन में लेकर समाज में एक मिसाल कायम की है। बालूराम घासल ने इससे पहले भी अपने दोनों पुत्रों गोपाल घासल एवं डॉक्टर गंगाराम घासल के विवाह में सिर्फ एक रुपया लेकर समाज में सभी को साथ लेकर चलने का काम किया। घासल परिवार के डॉक्टर सुरेंद्र एवं रमेश के आशीर्वाद समारोह में सामाजिक लोगों के साथ-साथ राजनीतिक व प्रशासनिक लोगों ने भी आशीर्वाद समारोह में शिरकत कर वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया। आदर्श जाट महासभा के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश चौधरी ने बताया कि प्रदेश के जाने-माने बिल्डर एवं समाजसेवी बालू राम घासल हमेशा समाज की कुरीतियों को दूर कर समाज को साथ लेकर आगे बढ़ाने का काम करते रहे है। आपको बता दें हाल ही में घासल परिवार के डॉ. सुरेंद्र, ईशा चौधरी पुत्री मोहन लाल चौपड़ा निवासी वैशाली नगर के साथ विवाह बंधन में बंधे है।  वहीं रमेश घासल कोमल चौधरी पुत्री लालाराम घोसल्या निवासी भुतावली के साथ विवाह के बंधन में बंधे है। घासल परिवार के इन सामाजिक सरोकारों की चर्चाएं चारों तरफ हो रही है।