कुख्यात वाहन चोर मोहित उर्फ बन्टी को किया गिरफ्तार, पूछताछ में खुलेंगे कई अन्य प्रकरण, दूदू पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता
दूदू। कुख्यात वाहन चोर मोहित उर्फ बन्टी को दूदू पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिलें बरामद की है एवं अन्य कई वारदातों का भी खुलासा होना संभावित है। जिला पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि दूदू जिले मे मोटरसाईकिल चोरी के अपराधों की रोकथाम तथा चोरों की धरपकड़ कर वाहनों की बरामदगी के लिए शिवलाल बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू एवं दीपक खण्डेलवाल वृताधिकारी दूदू को निर्देश दिये गये थे। इन्ही निर्देशों की पालना में इन्द्रप्रकाश थानाधिकारी दूदू के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने मोटरसाईकिल चोरी के प्रकरणों में अनुसंधान के दौरान जांच एवं मुखबीर तंत्र की सहायता से साक्ष्य संकलित कर शातिर मोटरसाईकिल चोर मोहित उर्फ बन्टी पुत्र हरिनारायण निवासी पारली थाना पचेवर जिला टोंक को चोरी की मोटरसाईकिल के साथ पकड़ लिया। आरोपी ने बगरू से मोटरसाईकिल चोरी कर उपयोग में लेना बताया। वृत्ताधिकारी दीपक खण्डेलवाल व थानाधिकारी दूदू इन्द्रप्रकाश यादव के नेतृत्व में आरोपी से गहन पूछताछ की गई तो इसने जयपुर शहर में अलग-अलग स्थानों से कई मोटरसाईकिलें चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से कुल 9 मोटरसाइकिलें जप्त की गई। आरोपी से मोटरसाईकिल चोरी के अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही हैं। इस प्रकरण के खुलासे में कांस्टेबल कुलदीप एवं कांस्टेबल नरेश का अहम योगदान रहा।