गायक भगवत सुथार ने किए चामुण्डा माता के दर्शन

भादसोड़ा - सुप्रसिद्ध भजन गायक भगवत सुथार ने मंगलवार को रात्रि में भादसोड़ा कस्बे के सुथारिया खेड़ा (भादसोड़ा खेड़ा) में स्थित श्री चामुण्डा माताजी मन्दिर में दर्शन किए। भोपाजी हिम्मत सिंह ने गायक सुथार को उपरना पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पुजारी गोपाल सेन, मोहनलाल सुथार, अमरचंद सुथार, राधे सुथार, शम्भूलाल जाट, प्रेमसिंह शक्तावत, बंशीलाल सुथार, भागीरथ जाट, विमल सुथार, लोकेश जांगीड़, रोशन जाट, शौकीन सुथार आदि मौजूद थे।