जोबनेर में भारत बंद का दिखा व्यापक असर, जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन
जोबनेर। सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर एवं उप वर्गीकरण किये जाने के आदेश के खिलाफ पूरे भारतवर्ष में एससी/एसटी ओबीसी वर्ग द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। भारत बंद में समर्थन को लेकर पूरा जोबनेर बन्द रहा और एससी/एसटी ओबीसी समाज के लोगों द्वारा हजारों की संख्या में एकत्रित होकर जोबनेर शहर के मुख्य मार्गों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला अंत में एससी/एसटी ओबीसी समाज के लोगों द्वारा इस फैसले के खिलाफ अपनी बात रखी गई। पूर्व पालिकाध्यक्ष फूलचंद मीणा, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र दायमा, पार्षद विमला जाजोरिया, रवि जाजोरिया, कमल कांसोटिया, जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश निठारवाल, सरपंच सोहन सेपट ने अपने विचार रखे एवं पुलिस थाना पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। भारत बंद को लेकर भाजपा जोबनेर के अध्यक्ष पंकज जोया ने बताया कि डॉ. बीआर अंबेडकर द्वारा तैयार संविधान में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षण प्रणाली में क्रीमी लेयर व वर्गीकरण का प्रावधान नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ऐसे में संविधान से किसी प्रकार की छेड़छाड़ किये बगैर अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान के मुताबिक ही आरक्षण का प्रावधान होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जो आरक्षण विरोधी फैसला किया गया है, उसे कतई स्वीकार नहीं किया जायेगा।