दूदू एडीएम ने दिए लंबित राजस्व प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश

जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित, अतिरिक्त जिला कलेक्टर परिहार ने की विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा, मृतकाश्रितों को आर्थिक सहायता जल्द मुहैया करवाने के लिए किया निर्देशित

दूदू। जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राजस्व न्यायालयों के लंबित वादों, भू-आवंटन, सीमाज्ञान, भूमि नामान्तरण, भू-उपयोग परिवर्तन सहित विभिन्न राजस्व प्रकरणो की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को लंबित राजस्व प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने, राजस्व न्यायालयों के लंबित वादों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता दिलाने के प्रकरणों सहित सहायता के अन्य प्रकरणों पर त्वरित  कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 
इस दौरान बैठक में दूदू उपखंड अधिकारी योगेश सिंह, मौजमाबाद उपखंड अधिकारी बलवीर सिंह, फागी उपखंड अधिकारी राकेश कुमार, दूदू तहसीलदार मदन परमार, मौजमाबाद  तहसीलदार राजवेंद्र सिंह, फागी तहसीलदार नितीशकांत, साखून उप तहसीलदार अशोक पारीक सहित अन्य सभी संबंधित उपस्थित रहे।