गहलोत के भाषण का लोगों ने किया बायकॉट

किसान महोत्सव के आखिरी दिन छाया सन्नाटा

कुर्सियां रही खाली, आयोजक निराश

गहलोत के भाषण का लोगों ने किया बायकॉट

समापन समारोह ने दिए भविष्य की राजनीति के संकेत

किसान महोत्सव /jaipur 
पिछले 3 दिन से चल रहा किसान महोत्सव रविवार को पटरी से उतर गया। सीतापुरा के जिस जयपुर कन्वेंशन सेंटर  पर यह महोत्सव पिछले 3 दिन से चल रहा था रविवार दोपहर को जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यहां पर पहुंचे और उन्होंने अपना भाषण शुरू किया तो नजारा कुछ अलग ही नजर आया। अधिकतर कुर्सियां खाली थी जो लोग आए थे वह भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सुनना नहीं चाह रहे थे। वे हॉल से बाहर जाना चाह रहे थे लेकिन पुलिस उन्हें रोक रही थी कि मुख्यमंत्री का भाषण सुनकर ही आप यहां से जा सकते हैं।
 आप  देख सकते हैं किस तरह से यहां कुर्सियां खाली पड़ी हुई है। लोग कुछ ज्यादा बात करने के लिए तैयार नहीं है लेकिन किसान महोत्सव के समापन समारोह में जिस तरह से कुर्सियां खाली रही है वह आयोजकों के लिए परेशानी का कारण बन गई है ।मुख्यमंत्री ने अपनी लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए पशु पालकों और किसानों के लिए बनाई गई योजनाओं के बारे में बताया लेकिन  लोगों की कम उपस्थिति से इस महोत्सव का रंग फीका पड़ गया।
 हमारा समाचार के लिए कुलदीप चारण की रिपोर्ट।