रेनवाल मांजी। ग्राम बीडऱामचंद्रपुरा निवासी किशन बैरवा को एनएसयूआई प्रभारी कन्हैया कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के निर्देशन में प्रदेश सचिव मनोनीत होने पर प्रथम बार अपने पैतृक गांव बीडऱामचंद्रपुरा पधारने पर रेनवाल मांजी बस स्टैंड पर जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत के बाद बैरवा मुख्य बाजार होते हुए डीजे के साथ रवाना होकर बीडऱामचंद्रपुरा पहुंचे। रामावतार बैरवा, समाजसेवी नरेश पालीवाल ने बताया कि किशन बैरवा बीडरामचंद्रपुरा पहुंचे तो लोगों ने माला पहनाकर, साफा बंधवाकर व डॉ. भीमराव अम्बेडक़र की तस्वीर भेंट कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कैलाश चंद, हनुमान, नरेंद्र पालीवाल, बाबूलाल, जितेंद्र गोठवाल, वार्ड पंच रामरतन, संजीव रमन, सूरज पालीवाल, बिरजू टाटीवाल, पारस नागरवाल, निखिल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
: