जयपुर: राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जन्म जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। महारानी महाविद्यालय की इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री पूरन सिंह शाहपुरा एवं डॉ. अनिल शर्मा थे। इस कार्यक्रम में महारानी महाविद्यालय की सैकड़ों छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर अभाविप प्रांत सह मंत्री अंजली चौरसिया, राजस्थान विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष विष्णु मीना, इकाई मंत्री धर्मेंद्र शर्मा, इकाई अध्यक्ष महारानी जिज्ञासा शर्मा, धापू कुमारी, निधि शर्मा, मोनिका यादव, चारु वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इसी प्रकार राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय राजस्थान महाविद्यालय के कार्यकर्ताओं द्वारा खेलो भारत गतिविधि के तहत् कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभाविप प्रांत उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य भारत भूषण यादव एवं केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय चेची अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
: