सीकर।खाटूश्यामजी कस्बे में बन्धु एजुकेशन ग्रुप एवं दांतारामगढ़ परिक्षेत्र में शिक्षा जगत के भीष्म पितामह स्व० मूलचन्द मावलिया की तृतीय पुण्यतिथि के उपलक्ष में संस्था प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा एवं आस-पास की सभी गौशालाओं में गुड़, पशु आहार एवं हरा चारा वितरण कार्यक्रम रखा गया। श्रद्धांजलि सभा में खाटूश्यामजी नगर पालिका के वॉइस चेयरमैन पूरणमल हरनाथका, जगन्नाथ प्रसाद मर्मी, भूदाराम मावलिया, पार्षद शंकर बलौदा, मील मेडीकोज के चेयरमैन सुरेश मील, राजस्थान कम्प्यूटर कोलेज के चेयरमैन राजेन्द्र भडाला, चेयरमैन प्रतिनिधि, पार्षद दामोदर प्रसाद, दांतारामगढ़ (BDO) रामनिवास झाझड़िया, नागर मल लुहाच, रोहिताश मावलिया, सुवालाल मावलिया, राजेन्द्रजी बाजिया, विक्रम बाजिया राकेश बाजिया, राजू बाजिया (पूर्व सरंपच), भैरू सिंह बजिया, जगमाल सिंह, के साथ बन्धु एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन सुरेश मावलिया की सम्पूर्ण समर्पण टीम प्रधानाचार्य बंशी लाल कुड़ी, अमरसिंह भावरिया, कैलाशचन्द्र बाजिया, सोहन सिंह, सॉवर मल बाजिया, संदीप कुमार शर्मा, शिशुपाल सामोता, सुभाष मावलिया, मुकेश काजला, रिछपाल देवन्डा, कमल कुमार टेलर, प्रहलाद वर्मा, दिनेश शमी, पंकज कुमार शर्मा, बीरबल हुड़ी आदि ने दो मिनट का मौन धारण कर स्व. मावलिया के श्री चरणो में पुष्प अर्पित कर भावभीनी भद्धांजलि दी। सभा के उपरान्त खाटूश्यामजी गौशाला में पूरणमल हरनाथका के कर कमलों से गुड़, पशुआहार व हरा चारा गायों को खिलाया गया, अलौदा गौशाला में मूलसिंह शेखावत सरपंच प्रतिनिधि नरेन्द्र मीणा, आदि के हाथों से गायो को गुड़ पशुआहार व हरा चारा खिलाया गया, लामियाँ गौशाला में सरपंच लक्ष्मी नारायण कुमावत, प्रधानाचार्य बलबीर सामोता, सुल्तान सिंह काजला, मनोज कुमावत आदि मौजूद रहे ।
: