चूरू। चूरू उपखंड अधिकारी बिजेंद्र सिंह ने मंगलवार को सिरसला पीएचसी का निरीक्षण कर वहां की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी ने मरीजों से बात की और उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली। एसडीएम ने उपस्थित स्टाफ को पर्याप्त कूलर रखने एवं पीने के पानी की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिये और कहा कि भीषण गर्मी के इस समय में आमजन की राहत के लिए समस्त उपाय किए जाने चाहिए। इस दौरान उन्होंने परिसर की साफ सफाई, कचरा पात्र के समय पर निपटारे सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया। एसडीएम ने कहा कि क्षेत्र में हीट वेव का असर है और यह आने वाले कुछ दिनों तक रहेगा। ऎसे में अस्पताल से जुड़े कार्मिक मुस्तैद रहें और मुख्यालय पर रहकर आमजन को बेहतरीन सेवाएं मुहैया करवाएं। इस दौरान संबंधित चिकित्सक, चिकित्साकर्मी मौजूद थे।