उच्चैन-रुदावल में मावा बर्फी, खोवा लड्डू,नमूने लिए

भरतपुर@ शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मंगलवार को रुदावल व उच्चैन क्षेत्र में विभिन्न कार्रवाई की गईं। जिसमें मावा बर्फी, खोवा लड्डू, कलाकंद, दूध, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर के कुल 7 नमूने लिए। सीएमएचओ डॉ लक्ष्मण सिंह के अनुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई के लिए इस दिन खाद्य सुरक्षा अधिकारी केशव गोयल व टीम ने रुदावल में अनिल मिष्ठान भंडार से मावा बर्फी, चंदू मिष्ठान भंडार से खोवा लड्डू, ओम किराना से लाल मिर्च पाउडर, बनवारी लाल रामकुमार से घी, पुरुषोत्तम मसाला उद्योग से हल्दी पाउडर का सैंपल लिया। इसके अलावा उच्चैन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी जगदीश गुप्ता के साथ टीम ने धाकड़ मिष्ठान भंडार से मावा बर्फी, आगरा मिठाईवाला से कलाकंद, कमल सिंह मिष्ठान भंडार से मावा बर्फी, स्वामी मिल्क डेयरी से मिश्रित दूध का सैंपल लिया। यह सभी सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे।