तैयार हो रहा है PM मोदी का एक्शन प्लान

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश गम में है. इस बीच सभी मृतकों का शव श्रीनगर से दिल्ली पहुंच गया है.  दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एक साथ 26 शवों को देखकर पूरा माहौल गमगीन हो गया. एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों के आंखों में आंसू थमने के नाम नहीं ले रहे थे. स्थिति तो उस समय और गमगीन हो गई, जब सात दिन पहले शादी करने वाले विनय नरवाल की शव के साथ उनकी नई नवेली दु्ल्हन लिपटकर रोने लगीं. इस दौरान विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी चीख-चीखकर रो रही थीं. रोते हुए वह जोर-जोर से बोल रही थीं, ‘मैं प्रार्थना करता हूं कि आपकी आत्मा को शांति मिले. अब तक का सबसे अच्छा समय मैंने आपके साथ बिताया है. आपको हम हर पल और हर तरह से गौरवान्वित करेंगे. आपकी वजह से मैं हूं और हमें आप पर गर्व है.’

बता दें कि हरियाणा के करनाल की रहने वाली हिमानी की शादी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल से 16 अप्रैल को हुई थी. दोनों हनीमून मनाने पहलगाम गए थे. लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था. पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने हिमानी का सुहाग छीन लिया. विनय नरवाल की मौत के बाद पूरा देश शोक में डूबा है. नरवाल फैमिली करनाल के सेक्टर 7 के रहने वाले थे. एक नई नवेली दुल्हन को देखकर हर भारतीय का खून खौल रहा है. लेकिन सवाल यह है कि जब इतने सैलानियों की संख्या पहलगाम में थी तो सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त क्यों नहीं थे?