तेरापंथ समाज ने गेट टू गेदर से किया नववर्ष का स्वागत

चूरू तेरापंथ समाज ने नववर्ष के स्वागत में बुधवार को एक गेट टु गेदर कार्यक्रम आयोजित  किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मोहनी देवी बांठिया ने गीत की प्रस्तुति से किया। कार्यक्रम में मास्टर 2025 प्रथम कोठारी, मिस 2025 धृति जैन, मीसेज 2025 रचना कोठारी रही। कार्यक्रम में अनेक रोमांचक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कमला कोठारी, मोनिका कोठारी, जयश्री पारख, दिव्या बरडिया विजेता रही। कार्यक्रम में मुन्नी डागा व अनु बांठिया ने सहयोगी भुमिका निभाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में तेरापंथ समाज की महिलायें उपस्थित थी।