भाजपा 400 पार का लक्ष्य हासिल करेगी - विधायक डॉ. कैलाश वर्मा


बगरू विधानसभा में भाजपा की विभिन्न बैठको का हुआ आयोजन
 

बगरू: लोकसभा चुनावों को लेकर प्रदेशभर में चुनाव प्रचार जोरों पर हैं। इस क्रम में गुरुवार को बगरू विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मंडलों में संगठनात्मक बैठकों का आयोजन किया गया। विधानसभा क्षेत्र के पश्चिम, पूरब, मुहाना, बगरू नगर, जगतपुरा एवं प्रतापनगर मंडल में इन बैठकों का आयोजन कर जयपुर शहर से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा के समर्थन में मतदाताओं को एकजुट करने की रूपरेखा तैयार की गई।
इस अवसर कर बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार की योजनाओं को लेकर जनता में जबरदस्त क्रेज है। वहीं प्रदेश सरकार के मात्र 3 माह में ही राजस्थान में जो जबरदस्त काम हुए हैं, उससे भाजपा को हर जगह जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है। जिससे स्पष्ट है कि अबकी बार भी प्रदेश की 25 सीटों पर भाजपा विजय प्राप्त करेगी एवं देश में 400 पार का हमारा संकल्प निश्चित तौर पर साकार होगा। बैठकों के माध्यम से विधायक डॉ वर्मा एवं संगठन पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श कर प्रचार की आगामी रूपरेखा तैयार कर कार्यकर्ताओं में विभिन्न कार्यों का विभाजन किया । इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर ,विधानसभा प्रभारी मोहन वाधवानी,संयोजक राजेश शर्मा सहित विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Most Read