जयपुर@
जगतपुरा, प्रतापनगर एवं महल रोड़ क्षेत्र की 45 कॉलोनियों की करीब 40 हजार आबादी को अब जल्द ही बीसलपुर का पानी मिल सकेगा। जलदाय मंत्री डा. बी.डी.कल्ला ने शुक्रवार को 194.57 करोड़ रुपए की लागत की परियोजना के फेज-प्रथम में जोन-प्रथम की योजना के लोकार्पण किया।उन्होंने पेयजल कनेक्शन के लिए ‘ऑनलाइन एप‘ भी जारी किया, जिससे अब संबंधित परिवार घर बैठे कनेक्शन की सुविधा मिलेगी। यह प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद ढाई लाख की आबादी लाभांवित होगी। आने वाले गर्मी के दिनों से पहले खो-नागोरियान क्षेत्र में भी बीसलपुर का पानी पहुंचाने की कोशिश होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक गंगादेवी ने की।
ऑनलाइन एप पर आवेदन सुविधा जगतपुरा और विद्याधर नगर को फिर होगा- विस्तारजलदाय मंत्री ने कार्यक्रम में ऑनलाइन एप के माध्यम से आशीष विहार निवासी रामधनी मीना को जलदाय विभाग की ओर से जारी जल कनेक्शन का प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया। उन्होंने कहा कि एप से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा अभी जगतपुरा और विद्याधर नगर के क्षेत्र के निवासियों को मिलेगी। आगामी दिनों में इसका जयपुर शहर में विस्तार किया जाएगा। फिर चरणबद्ध रूप से पूरे प्रदेश में यह व्यवस्था लागू होगी।
हमने घरेलू कनेक्शन की दर घटाई, 25 रु. प्रति वर्ग फीट की व्यावहारिक दर निर्धारित-कल्ला ने कहा कि यह प्रोजेक्ट वर्ष 2013 में हमारी सरकार ने मंजूर किया गया था। पूर्व में बहुमंजिला इमारतों के लिए घरेलू जल कनेक्शन की दर 42 रुपए प्रति वर्ग फीट थी, जगतपुरा पेयजल परियोजना के लिए 25 रुपए प्रति वर्ग फीट की व्यवहारिक दर निर्धारित की है। शन में जुटी है। इस दौरान जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव व अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर-द्वितीय देवराज सोलंकी ने भी प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी |