कोटा: महाराजा अग्रसेन सेवा समिति सुभाष नगर - अनन्तपुरा की इकाई *अग्रसेन जागृति महिला मण्डल* के सौजन्य से रविवार को सुभाष नगर कोटा में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । शिविर की शुरुआत अग्रसेन जी महाराज के दीप प्रज्वलन से हुई ।अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के ज़िला अध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल , समिति के अध्यक्ष रमेश चन्द्र गोयल , बीजेपी महामंत्री जगदीश जिंदल , कैलाश जैन , हेमराज़ जिंदल , जागृति महिला मण्डल की अध्यक्षा शारदा गोयल ,महामंत्री मोहिनी अग्रवाल , उपाध्यक्षा मैना जैन ,संरक्षक मीनाक्षी अग्रवाल , भारती गोयल सहित सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया ।
निः शुल्क चिकित्सा शिविर में समाज सेवी हरिकृष्ण बिरला , संदीप शर्मा विधायक कोटा दक्षिण, विवेक राजवंशी नेता प्रतिपक्ष नगर निगम कोटा दक्षिण , संदीप चाँदीवाला , परमानन्द गोयल , हेमराज़ जिंदल राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन , लोकेश गुप्ता युवा अग्रवाल सम्मेलन ज़िला महामंत्री , सोनू धाकड़ पार्षद , बृजमोहन गौड़ पूर्व पार्षद ने उपस्थित रहकर आयोजन समिति के सदस्यों का उत्साह वर्धन किया।
शिविर में डॉ0 नवीन गोयल, अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ विनीता गुप्ता ,स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ0 कमलेश अग्रवाल, सीनियर फिजिशियन,डॉ0 प्रज्ञानंद गौतम, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, डॉ0 राहुल गर्ग, नेत्र रोग विशेषज्ञ , डॉ0 अंजलि अश्र्विन सीनियर फ़िज़िशियन न्यूरो ,डॉ0 सतीश मित्तल दंत रोग विशेषज्ञ , गौरव गोयल फ़ार्माशिष्ट , यूपीएचसी अनन्तपुरा के चंदन नामा एवं स्टाफ द्वारा वेक्सीनेशन, बीपी , ब्लड शुगर इत्यादि की जाँच में अपनी सेवाएँ प्रदान की गई । *शिविर में मौके पर ही पंजीयन की व्यवस्था की गई ,आवश्यक दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध करवाई गई तथा बीपी , डायबिटीज़ आदि जाँचों की व्यवस्था की गई ।इस शिविर में 220 व्यक्ति लाभान्वित हुए ।
महाराजा अग्रसेन सेवा समिति, सुभाष नगर अनन्तपुरा, कोटा की शाखा अग्रसेन जागृति महिला मण्डल के सौजन्य से आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में समिति के सदस्यों , महिलाओं ने व्यवस्था सँभालने में बढ़ चढ़ कर योगदान दिया तथा शिविर की सफलता एवं सदस्यों के उत्साह को दृष्टिगत रखते हुए भविष्य में और वृहद् स्तर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन का निश्चय किया गया । शिविर में सराहनीय सेवाएँ देने के लिए चिकित्सकों को सम्मानित करते हूए प्रशस्ति पत्र दिये गये ।शिविर में मंच संचालन वंदना मित्तल द्वारा किया गया। आयोजित शिविर के समापन में महिला जाग्रति मण्डल की अध्यक्षा शारदा गोयल द्वारा सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।