इनरव्हील क्लब ने मातृ-दिवस मनाकर बांधे परिंडे  

इनरव्हील क्लब ने मातृ-दिवस मनाकर बांधे परिंडे  
हमारा समाचार
टोंक (प्रेम रघुवंशी)। इनरव्हील क्लब टोंक द्वारा भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मातृ दिवस मनाकर भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए पानी के परिंडे बांधकर पक्षियों के लिए दाना-चावल डाले  गए। क्लब अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल ने बताया कि  क्लब द्वारा अन्य स्थानों पर भी परिंडे  लगाए जायेंगे। इस मौके पर किरण त्रिपाठी ने माँ  पर अपनी स्व-रचित कविता सुनाई। डॉ. गीता माहेश्वरी ने मातृ  शक्ति की बात करते हुए  कहा कि  मातृ दिवस माता को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है।  मां का आँचल अपनी संतान के लिए कभी छोटा नहीं पड़ता। उन्होने कहा कि मातृ दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य मां के प्रति सम्मान एवं प्रेम को प्रदर्शित करना भी है।  तत्पश्चात अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, सचिव अल्पना जोनवाल  ने संगठन की बैठक का आयोंजन कर विभिन बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर ऋचा सिंघल, ममता गर्ग, ऋतू विजय, मंजू गर्ग, अंजू कक्कड़ एवं उषा जैन सहित कई सदस्य मौजूद रही।