पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भारतीय सर्व समाज द्वारा श्रद्धांजलि सभा

अजमेर 27 अप्रेल । पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रविवार को चंद्रवरदाई टेंपो स्टैंड पर भारतीय सर्व समाज द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । इस मौके पर रिटायर कर्नल आर एस राठौर के नेतृत्व में पाकिस्तान मुर्दाबाद - हिंदुस्तान जिंदाबाद - - के नारे लगाए गए तथा उपस्थित मातृशक्ति द्वारा लगाये गये नारे आतंकी गद्दारों को फांसी दो - -के नारों से चंद्रवरदाई नगर गूंज उठा । बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने उक्त घटना की कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए  अपनी भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर बी एल राव , डी पी सिंह, सुधीर शर्मा , राकेश आनन्दकर , चंद्रशेखर , भागचंद मंडावरिया ,अनिल दिक्षित ,  ममता बाकोलिया सीमा गुप्ता , रेखा पटवा, सुधा दीक्षित , हरीश चौरसिया , महेश बाकोलिया , गजेंद्र चौहान, शशि पाल , प्रदीप दीक्षित व टेम्पो स्टेण्ड के सदस्यगण इत्यादि उपस्थित थे ।

Most Read