वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे जागरूकता पखवाड़ा सम्पन्न

जयपुर। 20 मार्च वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे से शुरू हुए जागरूकता पखवाड़े का समापन बुधवार को हुआ। समापन कार्यक्रम के अवसर पर इण्डियन डेंटल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हरीश भारद्वाज ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ दांत आवश्यक है। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए आईडीए राजस्थान शाखा व आईडीए जयपुर ग्रेटर शाखा की सराहना की। इस अवसर पर इण्डियन डेंटल एसोसिएशन राजस्थान के सचिव डॉ जे एस वालिया ने बताया कि इसी क्रम में राजस्थान में आम जन को मुख स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देने के लिए २० मार्च से १० अप्रैल तक विभिन्न स्थानों पर सुबह ६.३० से ७.३० बजे तक आईडीए सदस्यों द्वारा स्वच्छ मुख अभियान में ओरल हाइजीन हेतु जागरूकता के लिए विशेष कैम्प आयोजित किए गए। आईडीए जयपुर ग्रेटर के सचिव डॉ सुनील राघव ने बताया कि एफ़डीआई द्वारा WOHD 2024 की थीम “A happy mouth is A Happy body है ।

डॉ प्रशांत भारद्वाज अध्यक्ष आईडीए जयपुर ग्रेटर शाखा ने बताया पहला कैम्प २० मार्च को सिटी पार्क मानसरोवर में आयोजित किया गया साथ ही शहर के अन्य स्थानों पर ये कार्यक्रम आयोजित किए गये।विद्यालयों में मुख स्वास्थ्य की जानकारी दी गई।\इस कार्यक्रम में डॉ धीरज गुप्ता, डॉ पूजा गुप्ता, डॉ अरविंद शर्मा, डॉ अंकुर कनोडिया, डॉ गौरव पाल सिंह, डॉ धवल गोयल, डॉ हिमांशु शर्मा आदि का योगदान रहा।