गंगापुर सिटी/टोडाभीम। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आमचुनाव 2024 का प्रथम चरण निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी, भयमुक्त एवं सुव्यवस्थित ढंग से शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। जिले में करौली-धोलपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए टोडाभीम-नादौती क्षेत्र में आमचुनाव 2024 की जमीनी स्तर पर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी, भयमुक्त एवं सुव्यवस्थित ढंग से क्रियान्विति सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी एवं पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने सुबह से देर शाम मतदान समाप्ती तक दिन भर सम्पूर्ण जिले का दौरा कर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और निर्वाचन आयोग की मुहिम को जिले में सफल बनाया।इस दौरान जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भयग्रस्त, संवेदनशील व अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर जमीनी स्तर पर माकूल कानून एवं आधारभूत व्यवस्थाओं की क्रियान्विति को सुनिश्चित किया गया।साथ ही मतदाताओं से मतदान करने की अपील की गई।वहीं टोडाभीम में वेबकास्टिंग केन्द्र का भी निरीक्षण किया और जहां टोडाभीम-नादौती क्षेत्र के समस्त मतदान केन्द्रों से की जा रही वेबकास्टिंग के माध्यम से पोलिंग व्यवस्थाओं को भी गहनता से देखा।जिला कलक्टर ने बताया कि टोडाभीम-नादौती क्षेत्र में राउंड 1 के दौरान प्रातः 9 बजे तक 7.82 प्रतिशत, राउंड 2 के दौरान प्रातः 11 बजे तक 17.5 प्रतिशत वहीं दोपहर 1 बजे तक राउंड 3 के दौरान 25.79प्रतिशत, राउंड 4 के दौरान अपरान्ह 3 बजे तक 31.06 प्रतिशत, इसी प्रकार सांय 5 बजे तक राउंड 5 के दौरान 39.22 प्रतिशत मतदान हुआ।
: