स्वयं सहायता समूह के ज़रिये गांव की महिलाओं को करेंगे सशक्त: कुलपति डॉ. अरुण कुमार

महिलाओं को किये उन्नत बीज किट वितरण।

जोधपुर। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरूण कुमार ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर जिला प्रशासन एवं राजीविका के साथ मिलकर गाँव के स्वयं सहायता समूहों के उत्तरोत्तर विकास हेतु कार्य करेगा। गांव के प्रत्येक सदस्य का विकास हमारा मकसद है। कुलपति, कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर की ओर से हाल ही में गोद लिए गए गाँव बालरवा में नए स्वयं सहायता समूह के गठन और पुराने स्वयं सहायता समूह को सशक्त करने के  उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथी  नाबार्ड से मनीष मंडा, विशिष्ट अतिथि तहसीलदार सूरज पाल एवं अध्यक्षता कुलपति डॉ अरुण कुमार ने की। मनीष मंडा ने नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को ऋण अनुदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी । डॉ. सविता सिंगल , केविके, काजरी ने उपस्थित महिलाओं को समूह में व्यावसायिक गतिविधियों के बारे में एवं समूह द्वारा तैयार उत्पादों के बाज़ारीकरण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन गाँव के नोडल अधिकारी डॉ महेन्द्र चौधरी ने किया। कार्यक्रम में   महिलाओं को किचन गार्डनिंग हेतु सब्ज़ी के बीज किट  वितरित किए गए।