राज्य बीज निगम अध्यक्ष ने किया महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण -लाभार्थियों को सौंपे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड

राज्य बीज निगम अध्यक्ष ने किया महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण -लाभार्थियों को सौंपे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड

 

 राज्य बीज निगम अध्यक्ष  धीरज गुर्जर ने मंगलवार को भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर उपखंड बिहाड़ा में प्रशासन गांवो के संग शिविर व महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर राहत प्रदान की जा रही है। प्रदेशवासियों को मंहगाई से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा गांव-ढाणियों में महंगाई राहत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

     लाभार्थियों से संवाद करते हुये भीलवाड़ा जिला कलक्टर आशीष मोदी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए परिवार का कोई भी सदस्य बिजली का बिल, जन आधार नंबर, गैस कनेक्शन नंबर व एजेंसी का नाम तथा जॉब कार्ड ले जाकर किसी भी स्थान पर आयोजित महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवा सकता है एवं मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त कर सकता है।