टैगोर स्कूल एंड फाउंडेशन ने रचा इतिहास..संस्थान की छात्रा निशा ने किया सीयूईटी टॉप

एनटीए द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के परीक्षा परिणाम में फहराया संस्थान की छात्रा ने परचम, 600 में से 516 अंक हासिल कर निशा ने कायम किया रिकॉर्ड

जोबनेर। टैगोर स्कूल एंड फाउंडेशन जोबनेर की होनहार ने कृषि महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा में परचम लहरा दिया है। फाउंडेशन की छात्रा निशा चौधरी ने सीयूईटी परीक्षा परिणाम 2024 में 12 वीं के साथ 600 में से 516 अंक हासिल कर ऐतिहासिक रिकार्ड कायम किया है। निशा को टैगोर स्कूल एंड फाउंडेशन की प्रधानाचार्या भानू चौधरी ने संस्था की तरफ से माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और संस्था परिवार की ओर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जानकारी के अनुसार एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षा सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) का परिणाम रविवार को जारी हुआ था। इस परिणाम में टैगोर स्कूल एंड फाउंडेशन जोबनेर की निशा चौधरी ने कमाल कर दिखाया है।