खेल प्रतियोगिताएं बढ़ाती है आपस में सौहार्द एवं मेल मिलाप: कुलपति डॉ. अरुण कुमार

कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर में ‘प्रथम कुलपति चलवैजयंती खेल प्रतियोगिता 2024’ का आगाज, अशैक्षणिक कार्मिकों के लिए हो रहा विशेष आयोजन


जोधपुर। खेल प्रतियोगिताएं आपस में सामंजस्य का भाव बढ़ाती है साथ ही व्यस्त जीवन शैली में उत्साह और उमंग का संचार भी करती है। यह विचार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरुण कुमार ने व्यक्त किये। कुलपति कृषि विश्वविद्यालय की ओर से अशैक्षणिक कार्मिकों के लिए आयोजित प्रथम कुलपति चल वैजयंती खेल प्रतियोगिताएं 2024 के उद्घाटन सत्र के मौके पर बतौर अध्यक्ष संबोधित कर रहे थे। कृषि महाविद्यालय, नागौर की मेजबानी में आयोजित समारोह के दौरान कुलपति ने कहा कि एक ही परिवार के सभी सदस्यों के खेलों के दौरान मेल मिलाप होने पर सौहार्द बढ़ता है। इससे पूर्व कुलपति ने प्रथम चल वैजयंती खेल प्रतियोगिताओं की घोषणा करते हुए खिलाडिय़ों को निष्ठा एवं मान मर्यादा के साथ खेलने की शपथ दिलाई। समारोह के मुख्य अतिथि नागौर के जिला कलेक्टर, अरुण कुमार पुरोहित थे। उन्होंने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुल सचिव के रूप में उनका विश्वविद्यालय से गहरा नाता है। उन्होंने कुलपति डॉ. अरुण कुमार का आभार जताते हुए कहा कि आपके निर्देशन में पहली बार अशैक्षणिक कार्मिकों के लिए खेलों का आयोजन होना सराहनीय है। उन्होंने खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ खेलने एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विश्वविद्यालय के विकास में भी सहायक होते हैं। 

प्रतियोगिता में कुल 131 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग, 15 महिला खिलाड़ी शामिल 
समारोह के दौरान छात्र कल्याण निदेशक एवं आयोजक डॉ. सेवाराम कुमावत ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में 131 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें 15 महिला खिलाड़ी शामिल है। चार दिवसीय आयोजन के दौरान कबड्डी, बास्केटबाल, वालीबाल, क्रिकेट, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, गोला फेक, तस्करी फेक, दौड़, लंबी कूद, शतरंज एवं कैरम की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। उद्घाटन समारोह के दौरान कृषि महाविद्यालय, जोधपुर के संकाय अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता, डॉ. सीताराम कुम्हार, कृषि कॉलेज नागौर के अधिष्ठाता, डॉ. जीवाराम वर्मा, डॉ. चंदन राय, कोच लक्ष्मण सिंह सहित  विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी एवं स्टाफ मौजूद रहा। समारोह में कोच लक्ष्मण सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।