लोटस डेयरी के कबाड़ के गोदाम में लगी आग
सीकर। खाटूश्यामजी में शुक्रवार देर रात लोटस डेयरी के कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। कस्बे वासियों ने आग लगने की सूचना तुरंत पुलिस को दी। खाटूश्याम जी थाने की सुचना पर श्री श्याम मंदिर कमेटी फायर ब्रिगेड नगर पालिका खाटूश्यामजी की गाड़ी मौके पर पहुंची. इस दौरान आग इतनी भयंकर फेल चुकी थी कि आग पर काबू पाने के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी अग्निशमन सेवा खाटूश्याम जी, नगर पालिका खाटूश्यामजी, नगर पालिका रींगस, नगर पालिका श्रीमाधोपुर, नगर पालिका चोमू की दमकल टीमों पांच जगह की दमकल टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद खाटूश्यामजी थाना प्रभारी सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।