अतिक्रमण से अटा दांतारामगढ़ बस स्टैंड

दांतारामगढ़। उपखंड मुख्यालय के बस स्टैंड राजीव गांधी सर्किल पर दुकानदारों एवं अन्य लोगों ने हाथ ठेले की जगह स्थाई दुकान लगा करके सड़क सीमा में अतिक्रमण कर रखा है। दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर तिरपाल, कुर्सी, टेबल, भट्टी, काउंटर आदि रखकर पूरे फुटपाथ को रोक रखा है। जिससे वाहन चालक अपने वाहनों को बीच सड़क पर रोक कर चले जाते हैं। इससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी होती है । वही बस स्टैंड पर बार-बार जाम लगा रहता है। 

दांतारामगढ़ उपखंड मुख्यालय है यहां विभिन्न सरकारी कार्यालय होने के कारण लोगों का आवागमन भी खूब रहता है। गुजरात, महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश व अजमेर की तरफ से खाटूश्यामजी आने वाले यात्रियों का आवागमन एवं  डीडवाना,नागौर जयपुर स्टेट हाईवे सीकर अजमेर सड़क मार्ग होने के कारण वाहनों का आवागमन काफी रहता है। लेकिन मुख्य राजीव गांधी सर्किल के आसपास एवं सड़क पर अतिक्रमण होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है ।

अतिक्रमण से पशु भी गर्मी में है प्यासे

दांतारामगढ़  बस स्टैंड (राजीव गांधी सर्किल) पर बालाजी, शिवजी एवं ब्रह्मा जी का प्राचीन मंदिर है। जिसके सामने पशुओं के पीने के पानी के लिए खेल व इंतजाम कर रखे हैं लेकिन सब्जी वालों ने उस जगह को रोक रखा है व खेल पर कब्जा कर रखा है। पानी तक नहीं भरने देते जिससे गर्मी में पशुओं को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। 

सड़क के संकेतको ढका

इसी के स्थाई तौर पर लगी सब्जी की दुकानों के बीच पीडब्ल्यूडी की ओर से लगाए गए संकेतकों को भी रोक रखा है। इतना ही नहीं एक सब्जी दुकानदार ने तो  स्टॉप का संकेतक ही उखाड़ दिया।

 यात्री विश्रामगृह के सामने भी अतिक्रमण

पुलिस थाने के पास ग्राम पंचायत एवं भामाशाहों के सहयोग से यात्रियों के बैठने के लिए विश्राम स्थल एवं स्टील की कुर्सियां लगाई हुई है। तत्कालीन थाना प्रभारी की प्रेरणा से भामाशाह ने विश्रामगृह एवं प्याऊ का निर्माण करवाया लेकिन अब उस विश्रामगृह के सामने हाथ ठेले एवं टेंपो खडे होने के कारण यात्रियों को बैठने की सुविधा के साथ पीने के पानी से भी वंचित रहना पड़ रहा है।

स्कूली बच्चे व महिलाएं भी परेशान

मुख्य बस स्टैंड पर भीड़भाड़ होने एवं फुटपाथ अतिक्रमण से अटा होने के कारण स्कूल जाने वाले नन्हे बच्चों एवं खेत खलिहान में जाने वाली महिलाओं को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अतिक्रमण के कारण कई बार यहां दुर्घटनाएं भी हुई है। लोगों ने पुलिस एवं प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की मांग की है।

Most Read