राजस्थान पुलिस का एक और घिनौना रूप सामने आया.. अफसरों की मसाज के लिए कांस्टेबल ने मांगी ‘लड़कियां’..एक हजार रुपए का ऑफर; फिर पंचायत में रगडऩी पड़ी नाक!

धौलपुर जिले में सामने आई सिपाही की करतूत, वीडियो वायरल होने के बाद मामला सीएमओ तक पहुंचा, पंचायत में भी कांस्टेबल को रगडऩी पड़ी नाक 

ग्रामीणों के सामनरे हाथ जोडक़र माफी मांगता दिखा कांस्टेबल, हालीांकि एसपी ने किया तुरंत प्रभाव से निलंबित, अब कानूनी कार्रवाई की मांग ने पकड़ा जोर 

धौलपुर/जयपुर। धौलपुर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही ने अपने ही गांव के ग्रामीणों से मसाज के लिए लड़कियां उपलब्ध कराने की मांग कर दी। इसके बदले में सिपाही ने लड़कियों को 1 हजार रुपए देने का लालच भी दिया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत एसपी से कर दी। ग्रामीणों ने सिपाही के खिलाफ पंचायत भी बुलाई, इसमें आरोपी सिपाही ने सभी ग्रामीणों से हाथ जोडक़र माफी मांगी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पूर्व में भी सिपाही गांव की ही एक विधवा महिला के घर में कूद गया था। इस मामले में ग्रामीण स्तर पर हुई पंचायत के बाद आरोपी सिपाही ने माफी मांगी थी। ग्रामीणों ने बताया कि एक बार फिर से सिपाही ने गांव के ही रहने वाले जगदीश से फोन कर गांव की लडक़ी को मसाज के लिए उपलब्ध कराने की मांग की थी। इसको लेकर पंचायत में सिपाही ने गांव वालों से हाथ जोडक़र माफी मांगी है। साथ ही आरोपी सिपाही ने कहा कि वह आगे से ऐसा कोई भी गलत काम नहीं करेगा। गांव की सभी महिलाओं और बेटियों के साथ इज्जत के साथ पेश आएगा। आरोपी सिपाही गांव वालों के सामने गिड़गिड़ा रहा था। 
वहीं, एसपी ऑफिस पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि कॉन्स्टेबल द्वारा उनके गांव की महिलाओं को मसाज के लिए उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है। इसको लेकर उन्होंने एसपी से मुलाकात कर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने आरोपी सिपाही के खिलाफ जांच के आदेश देते हुए उसे निलंबित कर दिया है। साथ ही ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि आगे से कोई भी सिपाही किसी ग्रामीण को परेशान नहीं करेगा, न ही किसी तरह कि ब्लैकमेलिंग करेगा।


वीडियो वायरल होने के बाद कांस्टेबल को धौलपुर एसपी किया निलंबित
राजस्थान के धौलपुर में मसाज के लिए लडक़ी की डिमांड करने वाले कांस्टेबल को धौलपुर एसपी सुमित मेहरड़ा ने निलंबित कर दिया है। आरोप है कि कांस्टेबल रामनरेश ने एक ग्रामीण को फोन कर लडक़ी या महिला की डिमांड की थी। इसके बदले एक हजार रुपये देने का जिक्र ऑडियो में किया गया। इससे नाराज ग्रामीणों ने एसपी से शिकायत की थी। पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल द्वारा गांव के एक व्यक्ति को फोन कर पुलिस के अधिकारियों के लिए महिला की मांग की। इसको लेकर बवाल शुरू हो गया है। कांस्टेबल की ग्रामीण से की गई बातचीत का ऑडियो जिले भर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा को लिखित में शिकायत पत्र दिया है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मामला रविवार का बताया जा रहा है।


पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है सिपाही रामनरेश, इस बार कर दी हद पार  
मामले को बढ़ता हुआ देख कांस्टेबल रामनरेश उस गांव में पहुंचा और घटना को दबाने के लिए भरी पंचायत में ग्रामीणों से माफी मांगी। उधर ग्रामीणों का आरोप है कि कांस्टेबल पूर्व में भी इस प्रकार की हरकतें कर चुका है। कांस्टेबल शुरू से ही विवादित बताया जा रहा है। आरोप है कि कांस्टेबल रामनरेश ने गांव के युवक गुड्डू को फोन कर कहा कि उसे एक लडक़ी या औरत चाहिए जो अधिकारियों की मसाज कर सके। इसके लिए उसे 1 हजार रुपया दिया जाएगा। इतना ही नहीं आरोपी कांस्टेबल मोबाइल फोन पर कह रहा है कि एसपी, एडिशनल एसपी और सीओ सभी से उसकी लाइजनिंग है।