कांग्रेस ने विकास के नाम पर वोट मांगे, भाजपा का पलटवार-हमारे कामों को अपना बता रही

जयपुर@ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नगर निगम चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट करने की अपील की है। गहलोत ने कहा कि कहा है कि राज्य सरकार गांव, गरीब और किसानों के कल्याण के साथ ही शहरी विकास के लिए लगातार बड़े कदम उठा रही है। गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार के पूर्व एवं वर्तमान कार्यकाल में जयपुर, जोधपुर और कोटा में नगरीय विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए और इन शहरों की तस्वीर बदल गई।गहलोत ने सभी दलों के उम्मीदवारों से अपील की है कि कोरोना काल में चुनाव के दौरान सभी सावधानियों का पालन करें तथा रहें। गहलोत ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में जयपुर राष्ट्रीय स्तर पर 28वें स्थान पर और जोधपुर 29वें स्थान पर रहा है।उन्होंने कहा कि शहरों में सीवरेज, गड्ढा रहित सड़क, पार्किंग स्थलों का विकास, अग्निशमन व्यवस्थाओं का सुदृढ़ीकरण, सुन्दर पार्कों का विकास सहित सभी आधुनिक सुख सुविधाओं का विकास करना हमारा मुख्य लक्ष्य है ताकि हमारे शहर दुनिया के बेहतरीन शहरों में शामिल हो सके और यहां के लोगों को उनकी आजीविका में इसका लाभ मिले। हाल ही में कोई भी भूखा न सोए की परिकल्पना को साकार करने की दृष्टि से प्रदेश के 213 नगरीय निकायों में इन्दिरा रसोई योजना शुरू की गई।

गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने 22 फरवरी, 2019 को अधिसूचना जारी कर जनप्रतिनिधि के निर्वाचन में न्यूनतम शैक्षणिक की योग्यता की शर्त को हटा दिया गया है। 2500 वर्ग मीटर तक कृषि भूमि का गैर आवासीय रूपांतरण, 5 हजार वर्ग मीटर तक आवासीय तथा 10 हजार वर्ग मीटर तक औद्योगिक रूपांतरण में पट्टे जारी करने का अधिकार नगरीय निकायों को दिया है।

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने बयान जारी कर कहा कि 20 महीने की कांग्रेस सरकार ने शहरी निकायों में भ्रष्टाचार, अराजकता, बदहाल सड़कें, गंदगी ऐसी तमाम अव्यवस्थाओं को जन्म देकर विकास कार्यों में भेदभाव किया है। 2018 के विधानसभा चुनाव में किसान, युवाओं एवं आमजन से किए गए वादे मुख्यमंत्री गहलोत ने अभी तक भी पूरे नहीं किए।केन्द्र की मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘स्मार्ट सिटी एवं हैरिटेज सिटी’ के अन्तर्गत होने वाले विकास कार्य शहरी निकायों में कांग्रेस सरकार की हठधर्मिता से रुके हुए हैं, पिछले डेढ़ साल में एक भी वर्क ऑर्डर नहीं हुआ। कांग्रेस सरकार ने भाजपा सरकार के विकास कार्यों का सिर्फ फीता काटने का काम किया है। विकास कार्य पूरी तरह ठप पडे़ हैं।

Most Read