राजपुरोहित ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले से संबंधित विभिन्न कार्यों की जानकारी ली; दिए आवश्यक दिशा निर्देश, प्रकरणों के निस्तारण पर किया जाएगा फोकस
दूदू। प्रकाश राजपुरोहित जिला कलक्टर जयपुर ने सोमवार को दूदू जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले से संबंधित विभिन्न कार्यों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान जिला कलक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को आमजन से जुड़े रोजमर्रा के कार्यों पर त्वरित कार्यवाही करने, विभागों से संबंधित लंबित प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने, जिले के सभी कार्यालयों में शत प्रतिशत रूप से ई-फाइल के माध्यम से पत्रावलियों को निस्तारित करने तथा अधीनस्थ कार्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सभी अधिकारियों से विभिन्न जिला स्तरीय कार्यालयों के लिए भूमि आवंटन एवं अंतरविभागीय विषयों तथा दूदू से सांभर रोड के कार्य की प्रगति के संबंध में भी जानकारी ली। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय की शाखाओं के प्रशासनिक व विभागीय कार्यों की प्रगति के संबंध में जिला कलक्टर को अवगत कराया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल, जिला रसद अधिकारी सौरभ जैन, नगर परिषद आयुक्त शिकेश कांकरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील कुमार, दूदू तहसीलदार मदन परमार, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक केके मंगल, सहकारिता विभाग के रोहित जैन, महिला एवं बाल विकास विभाग के सिकराराम सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।