मोदी 3.0 के ‘100 दिन पूरे’..बताया 1000 साल का प्लान!
तीसरी बार शपथ ग्रहण करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने पहली बार विपक्ष पर किया बड़ा पलटवार, बोले-पिछले 100 दिनों में उनका मजाक उड़ाया गया; कहा- मैं देश के विकास की राह से नहीं भटकूंगा
हिसाब-किताब देते हुए कहा-एनडीए सरकार के पहले 100 दिनों में आए 15 लाख करोड़ के नए प्रोजेक्ट्स, बोले-अगले 25 सालों में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाएंगे
नई दिल्ली। मोदी सरकार के 3.0 ने अपने कार्यकाल के पहले 100 दिन पूरे कर लिए हैं। सरकार द्वारा पहले 100 दिनों में करीब 15 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की गईं। जिसमें मुख्य रूप से बुनियादी ढांचे का विकास, स्वास्थ्य सेवाओं, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, सुरक्षा सडक़, रेलवे, बंदरगाह आदि पर विशेष ध्यान दिया गया है। अपने 100 दिन के कार्यकाल का जिक्र पीएम मोदी ने सोमवार को गांधीनगर में किया, जब वह ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एंड एक्सपो (री-इनवेस्ट 2024) के चौथे संस्करण को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया को लगता है कि भारत 21वीं सदी के लिए सबसे बेहतर विकल्प है। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में आप हमारी प्राथमिकताओं, गति और पैमाने को देख सकते हैं। पीएम ने कहा कि हमने देश की तीव्र प्रगति के लिए आवश्यक हर क्षेत्र और मुद्दों को एड्रेस करने का प्रयास किया है।
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश हो या विदेश, जहां भी जो भी प्रयास करने थे वो किए, कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ी। पिछले 100 दिन ना जाने कैसी-कैसी बाते होने लगी। इस दौरान मेरा मजाक उड़ाया गया, लोग हैरान भी थे कि मैं क्यों चुप था। भाई-बहनों ये सरदार पटेल भूमि से पैदा हुआ बेटा है। 100 दिन के इन फैसलों में देश के हर नागरिक, हर परिवार, हर वर्ग के कल्याण की गारंटी पक्की हो गई है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि इन 100 दिनों में 15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं पर काम शुरू हुआ है। चुनाव के दौरान मैंने 3 करोड़ नए घर बनाने की गारंटी देश को दी थी, इस गारंटी पर तेजी से काम हो रहा है. गांव हो या शहर, हम सभी के लिए बेहतर जिंदगी जीने की व्यवस्थाएं जुटाने में लगे हैं।
देश की प्रगति का 1,000 साल का बेस हो रहा तैयार: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत अगले 1000 सालों के लिए वृद्धि का आधार तैयार कर रहा है और ध्यान केवल शीर्ष पर पहुंचने पर नहीं, बल्कि इस स्थान को बनाए रखने पर है। उन्होंने री-इन्वेस्ट 2024 में कहा कि हमारे लिए हरित भविष्य और शुद्ध शून्य उत्सर्जन केवल दिखावटी शब्द नहीं हैं। ये देश की जरूरतें हैं और हम इसे हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सरकार अयोध्या और 16 अन्य शहरों को मॉडल ‘सोलर सिटी’ के रूप में विकसित करने के लिए काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश के लिए यह स्वर्णिम समय है, हम अगले 25 सालों में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाएंगे।
नफरत से भरे लोग भारत को कर रहे बदनाम, देश को बांटने की साजिश होगी नाकाम
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ हर देशवासी पूरी दुनिया में भारत का ब्रांड एम्बेसडर बनाना चाहता है। अपने देश को और उसके सामथ्र्य को आगे बढ़ाने में लगा है। वहीं, देश में नकारात्मकता से भरे कुछ लोग भारत की एकता और अखंडता को निशाना बना रहे हैं, वे देश को बांटना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि नफरत से भरे लोग भारत और गुजरात को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। ये लोग गुजरात को भी लगातार निशाने पर ले रहे हैं। इसलिए गुजरात को इनसे सतर्क भी रहना है और इनपर नजर भी रखनी है। विकसित होने के रास्ते पर चल रहा भारत ऐसी ताकतों से डटकर मुकाबला करेगा।
यह सरदार पटेल की भूमि से पैदा हुआ बेटा है..100 दिन में मजाक उड़ाए जाने पर बोले प्रधानमंत्री
मोदी ने कहा कि पिछले 100 दिनों में न जानें कैसी-कैसी बातें की गईं, मेरा मजाक उड़ाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सरदार पटेल की भूमि से पैदा हुआ बेटा है। पीएम मोदी ने कहा कि हर मजाक और हर मखौल, हर अपमान को सहते हुए मैंने 100 दिन में आपके कल्याण के लिए नीति बनाने और निर्णय लेने में कोई कमी नहीं की है। पीएम मोदी ने कहा कल्याण की राह पर चलने के लिए कितने भी मजाक क्यों न होते रहें लेकिन वह इस रात से नहीं भटकेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली वंदे मेट्रो को रवाना किया। इसे नमो भारत रैपिड रेल के नाम से जाना जाएगा। यह अहमदाबाद से भुज तक चलेगी।
2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा भारत, जानिए 100 दिनों में मोदी सरकार ने कहां किया निवेश
सोमवार को मोदी सरकार 3.0 के 100 दिन पूरे हो गए। इस बीच देश में नक्सलवाद को खत्म करने और इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में देश कहां खड़ा है? इसके जवाब में सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि अगर बात नक्सलवाद की करें तो सरकार की मौजूदा रणनीति को देखते हुए यह तय लग रहा है कि 2026 तक देश में यह नाम इतिहास बन जाएगा। फिर खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बारे में बोल चुके हैं कि मार्च 2026 तक देश में पूरी तरह से वामपंथी उग्रवाद को खत्म कर देंगे। रही बात इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास की तो सरकार का दावा है कि 100 दिनों में तीन लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इसमें मुख्य रूप से सडक़, रेल, बंदरगाह और हवाई मार्ग शामिल है। देश में हाई स्पीड कॉरिडोर, नए एयरपोर्ट, अधिक से अधिक ट्रेन चलाने पर जोर दिया जा रहा है। जिन गांवों में सडक़ों की कनेक्टिविटी नहीं थी। वहां इसे जोड़ा जा रहा है। लद्दाख को हिमाचल प्रदेश से जोडऩे वाली शिन-खुन-ला सुरंग बनाने के लिए काम शुरू किया गया। आठ नई रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। आगाती और मिनिकॉय में नए रनवे और बेंगलुरु मेट्रो के फेज-3, पुणे मेट्रो और ठाणे इंटीग्रल रिंग रोड मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के विस्तार समेत अन्य कई विकास कार्यों को इन 100 दिनों में मंजूरी दी गई।
आज पीएम मोदी का जन्मदिन, प्रदेश में भाजपा मनाएगी स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में सफाई करके स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेंगे। सेवा पखवाड़ा के तहत नगर, गांव, गली, मोहल्लों, मजरों, चौपालों समेत सार्वजनिक स्थानों पर सेवा कार्य किया जाएगा। सेवा पखवाड़ा पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सेवा पखवाड़ा के तहत राजस्थान के सभी जिलों में जिला कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। 17 सितंबर को पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छता अभियान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित प्रदेश सरकार के मंत्री, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जिला, मंडल और बूथ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता, सांसद, विधायक, आयोग, निगम, बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, नगर निगम के महापौर और सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष और सदस्य, ब्लॉक प्रमुख भाग लेंगे।