बगरू विधानक ने गोनेर धाम के समग्र विकास के लिए उठाई आवाज, 100 करोड़ एकमुश्त राशि की मांग

बगरू। राजस्थान विधानसभा के तृतीय सत्र के दौरान गुरूवार को बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने प्रक्रिया संचालन संबंधी नियम 295 के अंतर्गत धार्मिक नगरी गोनेर के समग्र विकास के लिए एकमुश्त बजट आवंटन करने को लेकर सदन में मांग रखी। इस दौरान डॉ. वर्मा ने सदन को अवगत कराया कि ग्राम गोनेर में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं एवं प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्तजनों का आवागमन रहता है। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय गोनेर में विकास कार्यों के लिए करीब एक सौ पचास करोड़ रुपए आवंटित किए थे, जिसके अंतर्गत अनेक विकास कार्य भी हुए। लेकिन, कांग्रेस सरकार ने इसे आगे नहीं बढ़ाया एवं बजट नहीं दिया जिससे गोनेर का विकास रुक गया है। विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने सदन की कार्यवाही के दौरान बोलते हुए प्रदेश सरकार से जगदीश महाराज की नगरी गोनेर के समग्र विकास के लिए एकमुश्त 100 करोड़ रुपए का बजट आवंटन करने की मांग की है।