पर्यावरण संरक्षण एवं गौसेवा को समर्पित रहा सरपंच गणेश कुमावत का जन्मदिन

कुमावत के जन्मदिवस पर श्री राधा गोविंद गौशला दहमी कलां में रक्तदान शिविर आयोजित, एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण, दिनभर बधाइयां देने वालों का लगा रहा तांता

जयपुर। सरपंच गणेश कुमावत के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर श्री राधा गोविंद गौशला दहमी कलां में तृतीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भारद्वाज ब्लड सेंटर बगरु व डॉक्टर रामपाल ब्लड सेंटर जयपुर की टीमों द्वारा रक्त संग्रहण किया। शिविर में 5 महिलाओं सहित 205 रक्तदाताओं के सहयोग से रक्त एकत्रित हुआ। शिविर में प्रत्येक रक्तदाता को एक हेलमेट, प्रशस्ति पत्र व एक जामुन का पौधा भेंट किया गया। रक्तदाताओं के लिये फल, कॉफी, नाश्ता आदि की व्यवस्था की गई। सरपंच कुमावत द्वारा प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए प्रत्येक रक्तदाता को एक जामुन का पौधा भेंट किया गया व  एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 11 बड़े पेड़ लगाए एवं गौ सेवा के लिए गौशाला में गौसेवकों ने 11,520 रुपये का सहयोग भी किया। सरपंच कुमावत को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने वालों का शाम तक तांता लगा रहा। ब्लड बैंक टीम से महेश शर्मा, मोहन कुमावत मौजूद रहे। अतिथियों मे केबिनेट मंत्री जोगाराम के प्रतिनिधि दिनेश कुमावत, जिला प्रमुख रमा चौपड़ा, चेतन धुंधारिया जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भाजपा, गौरीशंकर मारवाल प्रदेश अध्यक्ष कुमावत महासभा राजस्थान, कैलाश कुमावत पूर्व प्रधान, सीताराम उपसरपंच, मंडल अध्यक्ष भाजपा रामजीलाल कुमावत, कैलाश कुल्या, रूपकिशोर, रामरतन, नवल किशोर, रामसहाय सरोडिया, आनन्दीलाल, खोरीणिया, रामुलाल, कुंभाराम, रूपनारायण, बाबूलाल, सूरज, जितेंद्र, अर्जुन, आदित्य, महेंद्र, सीताराम, हरिराम, सुरेश एवं आसपास के सरपंचगण, पार्षदगण व गणमान्य लोग मौजूद रहे।