जयपुर: आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनपुरा वाटिका सांगानेर में अध्यनरत गरीब छात्र और छात्राओं को सिविल राइट्स सोसायटी राजस्थान की ओर से स्वेटर, टोपा और जुराब आदि भेंट किए गए । इस अवसर पर सिविल राइट्स सोसायटी के अध्यक्ष श्री एम पी सैनी द्वारा सिविल राइट्स सोसायटी के विधिक एवं सामाजिक सरोकारों हेतु किए जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला| सिविल राइट्स सोसायटी से श्री विनोद शर्मा संरक्षक ,श्री रमेश कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष, श्री दिनेश चंद सैनी संयोजक ,श्री महेश गुप्ता उपाध्यक्ष, दिनेश चौधरी महासचिव और एडवोकेट दीनदयाल मित्रुका विधि सलाहकार उपस्थित रहे|
अंत में संस्था प्रधानाचार्य श्री एम पी वर्मा ने सिविल राइट्स सोसायटी का इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
: