जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पर्यावरण संरक्षण एवं अमृता प्रकृति संरक्षण अभियान के अंतर्गत जोबनेर के नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में वृक्षारोपण अभियान का आगाज किया गया। कथावाचक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि जयपुर प्रांत प्रमुख अशोक शर्मा ने भजन कीर्तन के साथ इस अभियान की शुरुआत की और लोगों को पौधों के महत्व के बारे में जानकारी दी। अभियान के प्रारम्भ के दौरान एसएन बल्दुआ फाउंडेशन जयपुर के चेयरमैन अभिषेक बल्दुआ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस पौधरोपण अभियान के संयोजक कमल सैन ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत एक सप्ताह में कुल 11 हजार पोधे लगाए जाएंगे। कथावाचक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि जयपुर प्रांत प्रमुख अशोक शर्मा की अगुवाई में वृक्षों की शोभायात्रा भी निकाली गई। इस दौरान जन्मभूमि सेवा फाउंडेशन जयपुर के चेयरमैन जितेंद्र सैन, ठाकुर रावल संग्राम सिंह, युद्धवीर सिंह मनोहर , विभाग प्रचारक चैतन्य, दिनेश जी शर्मा, जिला संचालक, राजेंद्र खंड कार्यवाहक, बाबूलाल अग्रवाल, खंड संचालक, स्वयंसेवक गिरधारी मामोडिया, सरपंच गौरा देवी, मनोज देगड़ा, संजय चाँदीवाल, हीरालाल जुंजाडिया, नारायण सिंह शेखावत पूर्व मिंडा सरपंच, मुकेश जुंजाडिया, सरपंच ममता कुमावत, सरपंच सरला कुमावत, पेमाराम सेपट जिला परिषद सदस्य , पंकज जोया भाजपा मंडल अध्यक्ष जोबनेर, व्यापार मंडल अध्यक्ष कल्याणमल कुमावत, डॉ ओम घासल सीएचसी प्रभारी, रामकिशन सैन, गणपत कादेड़ा और जितेन्द्र कालाडेरा उपस्थित रहे।
: