मन आरोग्य न्यास एवं प्रेरणा संस्थान ने विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया

कोटा: विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सांय सात बजे से मन आरोग्य न्यास एवं प्रेरणा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन सूरजपोल स्थित नशा मुक्ति केंद्र में प्रेरणा संस्थान के महेश हरितवाल की अध्यक्षता में किया गया।

मन आरोग्य न्यास के समन्वयक विजय राघव ने कहा क़ि भारत सहित विश्व स्वास्थ्य संगठन के सभी सदस्य देशों ने सितंबर 1978 में आयोजित अल्मा अता सम्मेलन में दुनिया भर में सभी के लोगों के लिए स्वास्थ्य का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य के तहत सन 2000 तक सभी के लिए स्वास्थ्य की घोषणा की थी जिसके तहत सभी लोगो को स्वच्छ पेयजल एवं पोषित भोजन के साथ रोजगार सहित समस्त बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना था। किन्तु घोषणा के 45 वर्ष बाद खुद विश्व स्वास्थ्य संगठन को कहना पड़ा कि दुनिया भर में साठ प्रतिशत से अधिक आबादी पहले से भी बहुत ज्यादा गरीबी की स्थिति में एवं बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित है। हालांकि कई अति महत्वपूर्ण उपलब्धियां भी रही हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लोगों को कई बीमारियों और विनाश से बचाने में सराहनीय भूमिका निभाई है जिसमें चेचक का उन्मूलन, पोलियो संक्रमण को 99 फीसदी तक रोकने, लाखों करोड़ों बच्चों को टीके से कई जानलेवा बीमारियों से बचाया है, शिशु मृत्यु दर को कम किया गया है। लेकिन सभी लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का सपना पूरा करना अभी एक बड़ी चुनौती है। स्वास्थ्य आज बाजार में बिकाऊ वस्तु बनकर बहुत बड़ा व्यवसाय बन गया है। कार्यक्रम के अध्यक्ष महेश हरितवाल ने कहा कि स्वयं के स्वास्थ्य के साथ साथ परिवार के सदस्यों एवं मित्रों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए तथा इस बात पर जोर दिया कि स्वस्थ रहने के लिए दुर्व्यसनों एवं नशा आदि की लतों से दूर रहने की भी जरूरत है तथा  इसके लिए दृढ़ संकल्प और समाज में जागरूकता  की आवश्यकता जताई