शिखर से शून्य की ओर कोरोना 23 जिलों में 50 से कम नए रोगी

जयपुर@ प्रदेश में कोरोना लगातार घट रहा है। गुरुवार को भी रोगियों में कमी देखी गई। बीते 24 घंटे में 1790 कोरोना केस आए लेकिन राहत ये है कि 33 में से 23 जिलों में 50 से कम रोगी पाए गए। इनमें भी 8 में तो 10 से कम संक्रमित मिले। करौली व प्रतापगढ़ में कोई नया रोगी नहीं मिला। जयपुर में सर्वाधिक 335, जोधपुर में 275 बीकानेर में 251 और अलवर में 91 रोगी मिले। अब कुल संक्रमित 1,93,419 हो गए हैं। गुरुवार को 11 रोगियों की मौत हुई। इसी के साथ मृतक आंकड़ा 1888 हो गया है। इसके अलावा रिकवर होने वाले 1,75,977 हो चुके हैं। रिकवरी रेट 90.98% है। बीते घंटे में प्रदेश में 1933 रोगी रिकवर हुए। जयपुर की रिकवरी रेट भी बढ़कर 85.30% व जोधपुर की 82.96% हो गई है।

जिला रोगी

उदयपुर 49

जालौर 42

पाली 41

बाड़मेर 32

भीलवाड़ा 31

सिरोही 29

चूरू 28

दौसा 25

झालावाड़ 20

हनुमानगढ़ 18

जैसलमेर 17

राजसमंद 16

टोंक 16

चित्तौड़गढ़ 13

बांसवाड़ा8

डूंगरपुर 7

स.माधोपुर 6

बूंदी 5

बारा 4

धौलपुर 4

झुंझुनूं 3

करौली 0

प्रतापगढ़0