जयपुर, सीएम अशोक गहलोत के आवास पर सोमवार को बुलाई गई मंत्रिमंडल की बैठक में केंद्र के नए कृषि कानूनों को लेकर चर्चा की गई। गहलोत ने सभी मंत्रियों से कृषि कानूनों को लेकर फीडबैक लिया। इस फीडबैक के आधार पर विधि विभाग के अधिकारियों से विधिक राय भी ली गई। गहलोत ने सभी मंत्रियों से कहा कि अगले दो-तीन दिन कृषि कानूनों पर किसानों से राय लेकर फिर चर्चा की जाएगी। इसके लिए फिर से जल्द ही मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई जाएगी। कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने पर भी विचार कर रही है। संभावना है कि अगली मंत्रिपरिषद की बैठक में इसे लेकर कोई फैसला ले लिया जाएगा।
: