दबंगों ने मनमानी से बंद कर दिया आम रास्ता..विरोध करने पर मारपीट; खतरे में पीडि़त की जान!

जयपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में दबंगों का आतंक अब चरम पर पहुंच चुका है लेकिन पुलिस और प्रशासन मासूम लोगों को सुरक्षा तक मुहैया करवाने में नाकाम साबित हो रही है। यहां आम रास्ता रोक कर दबंगों द्वारा मनमानी की जा रही है और मारपीट तक की जा रही है लेकिन निर्दोष आमजन को इंसाफ तक नहीं मिल पा रहा है। ऐसा ही एक मामला जोबनेर थाना इलाके में सामने आया है जहां दबंगों ने आम रास्ता रोक कर ना सिर्फ मनमानी की और एंबलेंस तक को नहीं आने दिया। इसका विरोध करने पर दबंगों ने पीडि़त के साथ ही महिलाओं से भी मारपीट और बदसलूकी और अब पीडि़त इंसाफ और सुरक्षा की गुहार लगा रहा है। इस मामले में जोबनेर थाने में मामला भी दर्ज हुआ है और अब पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी है। दर्ज परिवाद के अनुसार भागचंद जाखड़ पुत्र पन्नाराम राम की पत्नी ममता देवी ने परिवाद दर्ज करवाया है कि उनके सुसुर 1983 से खसरा क्रमांक 14/1 एवं 15/2 ग्राम रूपसिंह का बास पवटवार हल्का बस्सिनागा में पुख्ता मकान बनाकर रह रहे है। साथ ही खसरा क्रमांक 16/2 16/1.80/20 में खातेदारी भूमि है तथा खसरा क्रमांक 247/111 रकबा 19 बीघा ग्राम भीखावास पटवार हल्का बस्सिनागा में उनका दसवंा हिस्सा है। उक्त सभी जमीन खरीदी हुई है। खसरा नं. 247/11। ग्राम भीखावास पैतृक सम्पति है एवं खसरा क्रमांक 16/1 ग्राम रूपसिंह का बास के सटा हुआ है। प्राथी के पड़ोसी द्वारा पुराने रास्ते को अन्य खातेदारों द्वारा बंद करने पर एक प्रार्थना पत्र एसडीएम कोर्ट जोबनेर में रास्ता खुलवाने के लिए दिया गया था। जिसे एसडीएम द्वारा रास्ता चालू माना गया था। लेकिन इसके बाद जब भी परिवादी के ससुर की तबियत खराब हुई तो दबंगों द्वारा एंबुलेंस को नहीं आने दिया गया और खून-खराबे की धमकियां देकर उसे लौटा दिया गया। परिवाद के अनुसार इसका विरोध करने पर गोगराज पुत्र देवाराम ने परिवादी के पति के ऊपर टे्रक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं बल्कि गोगराज ने कैलाश, महेंद्र के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। 


महिलाओं से मारपीट, दी भद्दी गालियां और की आपत्तिजनक हरकतें
पीडि़त के साथ मारपीट शुरू होते ही मनोहरलाल, यशपाल, श्रवणलाल, हरिसिंह, करण सिंह सूरज, रणजीत, बाबूलाल, जयराम, रामकुमार, राजूलाल एवं रामस्वरूप भी भद्दी गालियां देने लगे और धमकाने लगे। मामला बढ़ते देख कर परवादी ममता देवी बीच बचाव के लिए आई तो आरोपियों ने उसके और उसकी बेटी के साथ भी मारपीट की और आपत्तिजनक हरकतें की। पूरे घटनाक्रम में परिवादी का पति भागचंद जाखड़ गंभीर रूप से घायल हो गया और खद परिवादी के भी चोटें आई है। परिवादी ने इस मामले में ठोस कार्रवाई एवं सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है।