हिंडौन सिटी। गर्मी से लोगों का हाल बेहाल बना हुआ है। शनिवार से नौतपा की शुरुआत हो गई, जो कि 2 जून तक रहेगा। इन 9 दिनों में प्रचंड गर्मी पडेगी। गर्मी को देखते हुए जगह-जगह नगर परिषद की ओर से दमकलों से सडकों पर पानी का छिडकाव करवाया जा रहा है तो शनिवार को हिंडौन रोडवेज आगार के मुख्य प्रबंधक जगजीत सिंह गुर्जर, यातायात प्रबंधक महावीर नाथावत की मौजूदगी में बस स्टैंड परिसर में टैंकरों से पानी मंगवाकर छिडकाव करवाया गया। ज्योतिषाचार्य शत्रुघ्न शर्मा व धीरज शर्मा ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गर्मी का मौसम 9 दिनों तक रहता है , यानी पृथ्वी पर लोगों को 9 दिनों तक अत्यधिक गर्मी का सामना करना पड़ता है। नौतपा में तेज हवा के साथ बवंडर और बारिश की संभावना रहती है। दरअसल इन दिनों सूर्य की किरणें पृथ्वी पर सीधी पड़ती हैं। इससे तापमान में उछाल आता है। कई जगह गर्मी रिकॉर्ड तोड़ देती है। दरअसल ज्येष्ठ महीने में जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तो नौतपा लग जाता है। ऐसे में सूर्य से निकलने वाली तेज किरणों से धरती तपने लगती है।
Wednesday : April 23, 2025
06 : 31 : 48 AM